ठग के प्यार में पड़ी जैकलीन फर्नांडीज पर ईडी का एक्शन, पढ़िए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज एक बड़ी मुसीबत में जा फंसी हैं। ईडी ने जबरन वसूली के केस में जैकलीन के खिलाफ एक्शन लिया है। अब तक ईडी ने एक्ट्रेस की 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच की है जिसमें 7.12 की फिक्सड डिपॉज़िट भी शामिल है। दरअसल, ये जबरन वसूली खूद जैकलीन ने नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड सुकेश ने की है। इन पैसों से उसने जैकलीन और उनके फैमिली मेंबर्स को महंगे तोहफे दिए। जिसके बाद जैकलीन ईडी की रडार में आ गयीं।
ईडी ने क्या कहा
ईडी की जानकारी के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली के पैसों से जैकलीन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट्स दिए थे। सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफ दिए थे। इसमें कार, महंगे सामान और फंड शामिल हैं। बता दें जैकलीन काफी समय से ED की रडार में थी। जैकलीन और ठग सुकेश चंद्रशेखर के रोमांटिक रिश्ते के खुलासे के बाद से जैकलीन का नाम विवादों में छाया हुआ है। ईडी के मुताबिक, अभी जैकलीन के खिलाफ ये शुरुआती कार्रवाई है। जैकलीन इस केस में और भी ज्यादा फंस सकती हैं। ईडी जैकलीन की और भी संपत्ति को अटैच कर सकती है।
महिला से ठगे से 200 करोड़
दिल्ली की जेल में बंद सुकेश ने एक महिला से 200 करोड़ रुपये ठगे थे। जिससे बाद में सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के महंगे तोहफे दिए। इनमें डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा जैसे महंगे तोहफे शामिल हैं। सुकेश ने ये सारा पैसा क्राइम कर कमाया था। इसलिए ईडी सुकेश को कड़ा एक्शन ले रही है। ईडी पिछले एक साल से इस मामले की जांच कर रही है। सुकेश के ठगी केस को लेकर जैकलीन से ईडी कई बार पूछताछ भी कर चुकी है।
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर की रोमांटिक तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से यह माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थें। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है था कि एक्ट्रेस को ठग से मिले गिफ्ट्स में 9 लाख रुपये का घोड़ा और 52 लाख की पर्शियन कार भी शामिल थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
