सोशल मीडिया लोगों को सड़क से उठाकर अमीर बना रहा है। आज इंस्टा रील, यूट्यूब और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गरीबी की दलदल में फंसे लोग कामयाबी के सातवें आसमान की सैर कर रहे हैं। इसमें एक नाम शामिल है। यूट्यूबर अरमान मलिक. हां वहीं, जिनकी दो पत्नियां हैं। अरमान मलिक अपनी इन दोनों पत्नियों के साथ मिलकर जमकर इंस्टारील बनाते हैं और रोज नोट छापते हैं। अरमान मलिक ना सिर्फ पत्नी बल्कि पूरी फैमिली के साथ मिलकर भी रील बनाते हैं और करोड़ों में लाइक बटोरते हैं। अब अरमान मलिक महज ढाई साल में इतने अमीर हो गए हैं कि कई बॉलीवुड एक्टर के पास भी इतना बैंक बैलेंस नहीं होगा।
अरमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी कमाई के बारे में खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं। अरमान ने बताया है, जिस बिल्डिंग में अरमान मलिक रहते हैं, उसमें 10 के 10 अपार्टमेंट उन्हीं के हैं। इस बिल्डिंग में उनके साथ एडिटर और कैमरामैन साथ में रहते हैं।
2 ड्राइवर और 9 नौकर
वहीं, 4 फ्लैट में अरमान अपनी फैमिली के साथ राजा की तरह रहते हैं। इतना ही नहीं इस बिल्डिंग में अरमान का खुद का स्टूडियो है। इनके अलावा इन्हीं फ्लैट्स में 9 नौकर, 2 ड्राइवर और उनके पीएसयू भी हैं। अरमान के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 100-200 करोड़ है, जो पूरी फैमिली की कमाई है। अरमान और उनकी फैमिली ने यह कमाई यूट्यूब से ही की है।