Pradeep Ranganathan’s Dragon Movie Review: जानें फिल्म की खास बातें और खामियां

अश्वथ मरिमुथु के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म Dragon आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कलपथी एस. अघोरम द्वारा निर्मित इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, अनुपमा परमेश्वरन और कायाडू लोहाड़ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

क्या है कहानी?

फिल्म की कहानी राघवन (प्रदीप रंगनाथन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी एक ब्रेकअप के बाद बदल जाती है। वह वित्तीय धोखाधड़ी की खतरनाक दुनिया में कदम रखता है, जहां दौलत और ताकत के लालच में वह लगातार धोखे के जाल में उलझता जाता है।

कलाकार और तकनीकी पक्ष

फिल्म में जॉर्ज मरियन, इंदुमथी मणिकंदन, केएस रविकुमार, गौतम वासुदेव मेनन, मिष्किन, वीजे सिद्धू, हर्षथ खान और सबरी प्रसंथ ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

संगीत का जिम्मा लियोन जेम्स ने संभाला है, जबकि निकेत बोम्मिरेड्डी की सिनेमैटोग्राफी और प्रदीप ई. राघव की एडिटिंग ने फिल्म को तकनीकी रूप से मजबूत बनाया है।

क्या है अच्छा और क्या है कमी?

फिल्म की शुरुआत शानदार है। पहले हाफ में प्रदीप रंगनाथन की दमदार अदाकारी और रोमांचक पटकथा दर्शकों को बांधे रखती है। अनुपमा परमेश्वरन के साथ उनकी केमिस्ट्री भी सराहनीय है। हालांकि, इंटरवल के बाद कहानी थोड़ा खिंचती हुई महसूस होती है और कुछ सीन गैरजरूरी लगते हैं।

फाइनल वर्डिक्ट

Dragon एक रोमांचक ड्रामा है, जो धोखे और लालच की दुनिया को दिलचस्प अंदाज में पेश करता है। प्रदीप रंगनाथन की अदाकारी, शानदार संगीत और प्रभावशाली कैमरा वर्क इसे एक बार देखने लायक बनाते हैं।

रेटिंग: ⭐⭐⭐🌟 (3.5/5)

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.