“नहीं, दिव्या भारती की हत्या नहीं हुई थी। वो महज एक हादसा था। दिव्या अपने पति की कार देखने के चक्कर में बिल्डिंग से गिरी थी।” एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में दिव्या भारती की मृत्यु पर बात करते हुए ये सब कहा है। जिस वक्त दिव्या की मौत हुई थी उस वक्त उनकी उम्र मात्र 19 साल थी। उनकी मौत के बाद से आज तक तमाम तरह की बातें की जाती हैं। एक बड़ी तादाद में लोग मानते हैं कि दिव्या भारती के साथ कुछ तो हुआ था उस दिन। कई लोग तो दिव्या की मौत को हत्या भी मानते हैं। लेकिन गुड्डी मारुति ने हत्या की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। गुड्डी ने कहा है कि दिव्या की मौत अपनी बिल्डिंग से गिरने के कारण हुई। दिव्या खिड़की से अपने पति की कार को तलाशने की कोशिश कर रही थी। उनका पैर फिसला और वो नीचे आ गिरी।
गुड्डी मारुति ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में ये सब बातें कही हैं। गुड्डी ने उस इंटरव्यू में और जो बातें दिव्या भारती के बारे में कही वो इस प्रकार हैं,”दिव्या जुहू की एक बिल्डिंग की पांचवी मंज़िल पर रहती थी। एक रात मैं दिव्या की बिल्डिंग के पास से गुज़र रही थी। मैं एक आईसक्रीम शॉप पर जा रही थी। तभी किसी ने ज़ोर से मेरा नाम चिल्लाया। मुझे आवाज़ दी। मैंने आवाज़ की दिशा में देखा तो पता चला कि वो दिव्या भारती थी। वो अपने फ्लोर की छत से पैर लटकाकर बैठी थी। मैंने दिव्या से कहा कि अंदर जाओ। इस तरह बैठना सुरक्षित नहीं है। लेकिन दिव्या ने कहा कि मैं ऊंचाई से नहीं डरती। मुझे कुछ नहीं होने वाला। जबकी सच ये है कि दिव्या को वैसे बैठे देखकर मैं ज़रूर बहुत डर गई थी।”
इंटरव्यू में गु्ड्डी मारुति ने ये भी कहा कि,”दिव्या बहुत अच्छी लड़की थी। लेकिन वो कुछ परेशान भी रहती थी। ऐसे जीती थी जैसे अपना आखिरी दिन जी रही हो। मेरा जन्मदिन चार अप्रैल को होता है। लेकिन पांच अप्रैल की रात को दिव्या की मौत हो गई थी। चार अप्रैल को मैंने एक पार्टी दी थी। उस पार्टी में तमाम दूसरे मेहमानों संग गोविंदा दिव्या और दिव्या के पति साजिद नाडियाडवाला भी आए थे। दिव्या दिख तो ठीक रही थी। लेकिन मुझे वो थोड़ी उदास भी लग रही थी। दिव्या को एक आउटडोर शूटिंग के लिए जाना था। लेकिन उनका मन बिल्कुल भी नहीं था कहीं जाने का।”
बकौल गुड्डी मारुति,”दिव्या की दर्दनाक मौत के बाद उनका परिवार बिखकर रह गया। सबसे ज़्यादा बुरा हाल दिव्या की मां का था। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त साजिद घर पर नहीं थे। लेकिन उन्हें जब पता चला तो उनकी हालत भी बहुत बुरी हो गई थी। दिव्या साजिद का इंतज़ार कर रही थी। वो खिड़की से यही देखने बाहक निकलकर झुकी थी कि साजिद की गाड़ी आई कि नहीं। लेकिन वो फिसल गई। डिज़ाइनर नीता लुल्ला दिव्या के घर में मौजूद थी। उन्होंने दिव्या भारती को नीचे गिरते हुए देखा था।”