निर्देशक फराह खान की माँ का 79 वर्ष की उम्र में निधन

बॉलीवुड की मशहुर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है. उनकी मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है. उनकी मां मेनका ईरानी ने शुक्रवार 26 जुलाई को 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मेनका ईरानी की तबीयत खराब थी. जिसके चलते वह नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती थीं। फराह खान ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी, तब ये बताया था कि उनकी मां कई सारी सर्जरी करवाने के बाद अब घर लौट रही हैं।

वायरल हो रहा है फराह का सोशल मीडिया पोस्ट

फराह खान ने दो हफ्ते पहले ही मां के साथ तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘हम सब अपनी मां को हल्के में लेते हैं। खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं। वह सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बहादुर इंसान हैं। सर्जरी होने के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक मां! आज अच्छा दिन है घर वापस आने के लिए. मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस स्ट्रॉन्ग बनोगे और मुझसे लड़ाई करोगे.. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’

 बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मेनका ईरानी को श्रद्धांजली देने पहुंचे है।  सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान, रानी मुखर्जी शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी, फरदीन खान, भूषण कुमार, मनीष पॉल, नीलम कोठारी सीमा सजदेह, संजय कपूर, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे जैसे कई सेलेब्स फराह के घर के बाहर स्पॉट हुए।

मेनका ईरानी के बारे में

मेनका ईरानी 1963 की फिल्म ‘बचपन’ का हिस्सा थीं. इस फिल्म में सलमान खान के पिता सलीम खान ने लीड रोल किया था। उनकी शादी स्टंटमैन से फिल्ममेकर बने कामरान खान से हुई थी। वह ईरानी सिस्टर डेजी ईरानी और हनी ईरानी से छोटी थीं। मेनका ईरानी ने मनोरमा और भूडो आडवाणी के साथ-साथ अपने समय के कई अन्य इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ भी काम किया है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.