
शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Deva’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। रोशन एंड्रयूज़ के निर्देशन में बनी यह फिल्म शाहिद कपूर को एक सख्त पुलिस ऑफिसर देव अंब्रे के रूप में पेश करती है, जो न्याय के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। फिल्म की कहानी मानव स्वभाव के दोहरेपन को उजागर करती है, लेकिन इसकी धीमी शुरुआत ने मेकर्स को चिंता में डाल दिया है।
पूजा हेगड़े: करियर को लेकर नहीं बनाना चाहती कोई दबाव
अपनी खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा के दम पर पूजा हेगड़े ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। 2012 में तमिल फिल्म ‘मुगामूडी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूजा ने 2016 में ऋतिक रोशन के साथ ‘मोहनजो दाड़ो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
अब तक पूजा हेगड़े ने अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, प्रभास, सलमान खान, राम चरण और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। जल्द ही वह शाहिद कपूर के साथ ‘Deva’ में नजर आएंगी। अपने करियर को लेकर पूजा कहती हैं, “मैंने अब तक लंबा सफर तय किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। मैं इस बात का दबाव नहीं लेना चाहती कि मैंने इसे बनाया या नहीं। मैं यहां हूं और मजबूत खड़ी हूं।”
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच बैलेंस पर क्या बोलीं पूजा हेगड़े?
पूजा हेगड़े उन गिने-चुने कलाकारों में से हैं जिन्होंने हिंदी और साउथ सिनेमा दोनों में नाम कमाया है। लेकिन क्या दोनों इंडस्ट्री में एक साथ काम करना चुनौतीपूर्ण है?
इस पर पूजा कहती हैं, “कुछ दिनों में यह मुश्किल होता है, खासकर ट्रैवलिंग की वजह से। जब मैं ‘Deva’ की शूटिंग कर रही थी, तब मैं अपनी दूसरी फिल्म ‘Retro’ भी कर रही थी, और दोनों फिल्मों के किरदार काफी अलग थे। ऐसे में एक किरदार से बाहर निकलकर दूसरे में ढलना अपने आप में चुनौतीपूर्ण था।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा कंटेंट को प्राथमिकता देती हूं, भाषा मेरे लिए मायने नहीं रखती। अगर कहानी अच्छी है और मेरा किरदार दमदार है, तो भाषा की कोई सीमा नहीं होती।”
Deva के क्लाइमैक्स की स्क्रिप्ट क्यों छिपाई गई?
फिल्म ‘Deva’ का क्लाइमैक्स एक अलग ही सरप्राइज लेकर आया है। खबरों के मुताबिक, निर्देशक रोशन एंड्रयूज़ ने फिल्म के अंतिम दृश्य की स्क्रिप्ट को गुप्त रखा था।
एक सूत्र के अनुसार, “शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, कुब्रा सैत और पवैल गुलाटी सहित किसी भी अभिनेता को क्लाइमैक्स की स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी। निर्देशक चाहते थे कि कलाकारों को वास्तविक आश्चर्य और रहस्य का अनुभव हो, जैसा कि दर्शकों को सिनेमाघर में होगा।”
इस रणनीति का उद्देश्य था कि कलाकार अपने रिएक्शन को स्वाभाविक रूप से दें और कहानी में रोमांच बना रहे।
शाहिद कपूर का बड़ा खुलासा: अपने बच्चों को फिल्मों में नहीं देखना चाहते
हाल ही में शाहिद कपूर ने राज शमानी के पॉडकास्ट ‘Figuring Out’ में अपने करियर और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे फिल्मों में आएं।
शाहिद ने कहा, “बहुत सारी चीजें हैं जो मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे मुझसे लें। मैं चाहता हूं कि वे मुझसे ज्यादा आत्मविश्वासी बनें। मैं खुद इतना कॉन्फिडेंट नहीं था। लेकिन हां, मैं नहीं चाहूंगा कि वे फिल्म इंडस्ट्री में आएं। यह बहुत उतार-चढ़ाव भरा सफर है, बहुत मुश्किल है। अगर वे चाहें तो उनका फैसला होगा, लेकिन मैं कहूंगा कि कुछ आसान चुनें।”