‘वेल्लापंती’ फिल्म में नजर आएंगे दिल्ली के मोहित अग्रवाल

बॉलीवुड (bollywood) फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ (Veere Di Wedding) में अपने दमदार एक्टिंग के लिए तारीफ बटोर चुके मोहित अग्रवाल (mohit agrawal) अब ‘वेल्लापंती’ (Vellapanti) नामक कॉमेडी फिल्म से धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म चार दोस्तों और उनके जीवन के बारे में है।  

मूवी में अनश बागरी, सिद्धार्थ सागर, प्रसिद्ध कॉमेडियन भाविन भानुशाली और चंदन बख्शी चार दोस्तों की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में शक्ति कपूर (shakti kapoor), मुकेश तिवारी (mukesh tiwari), राजेश शर्मा (rajesh sharma), नीलू कोहली (neelu kohli), जैसे स्टार्स के साथ मोहित अग्रवाल लोगों को हंसाते नजर आएंगे। वेल्लापंती फिल्म 2020 की सर्दियों में रिलीज हो सकती है। फिल्म का डायरेक्शन अमरप्रीत जीएस छाबरा कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण रजत बख्शी कर रहे हैं।

मोहित पहले भी बॉलीवुड फिल्म वीरे की वेडिंग, कुलदीप पटवाल : आई डिड नॉट डू इट!, मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ, तीन ताल, बजरंगी भाईजान (bajrangi bhaijaan), रांझणा (ranjhana) के साथ जिंदगी की महक, कोड रेड, सावधान इंडिया (sawadhan india) समेत कई सीरियल में भी काम कर चुके हैं। लम्बे संघर्ष, कड़ी मेहनत और लगन के बाद अब उनके सपने साकार हो रहे हैं।

दिल्‍ली में पूरी की पढ़ाई 

मोहित अग्रवाल का जन्म 25 नवंबर 1993 को दिल्ली में हुआ था। मोहित ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में पूरी की है। इसके बाद मोहित ने थियेटर में काम किया। आठ वर्ष की उम्र से ही उन्होंने रामलीला, जन्माष्टमी महोत्सव, व स्‍कूल के कई नाटकों में अभिनय शुरू कर दिया था।

मोहित का ऑडिशन का सफर भी आसान नहीं था। इसके साथ ही उन्हें एक अच्छे पोर्टफोलियो की जरूरत थी, लेकिन मोहित के पास अच्छे पोर्टफोलियो बनवाने के लिए पैसे नहीं थे जिसके चलते उन्होंने खुद ही अपनी तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया। कड़ी मेहनत के बाद मोहित को एक ऐड में काम करने का मौका मिला और कमाई के रूप में 2000 रुपये मिले। यहां से उनके कॅरियर ने उड़ान भरना शुरू कर दिया। इसके साथ ही मोहित ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। 

हमें खुश रहना चाहिए

मोहित का मानना है कि हमें खुश रहना सीखना चाहिए, दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। खुश रहने के लिए कोई शर्त भी नहीं होती। किसी को छोटा बड़ा नहीं समझना चाहिए। जीवन के उतार-चढ़ाव की वजह से लोग बेहद निराश हो जाते हैं, जिससे वो खुश रहना या मुस्कुराना भूल जाते हैं। लेकिन खुशी और मुस्कुराहट आपको जीवन में दुखों से लड़ने में मदद करती है, तो वहीं खुश रहने से आप में कॉन्फिडेंस भी आता है, जिससे आप अपने काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं।

एक्टिंग में सुधार

मोहित ने कहा कि एक ही मोड की फिल्मों में अभिनय करने की बजाए अलग-अलग किरदार निभाने से एक्टिंग में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि फिल्मों में उनकी शुरुआत ही पुलिस वाले के रूप में हुई थी। उसके बाद दूसरी फिल्म कॉमेडी मिल गई। मोहित ने कहा कि किसी भी किरदार को निभाने के लिये कभी न नहीं किया। मेरी मेहनत और किस्मत ने मुझे हर बार एक अच्छा किरदार निभाने का मौका दिया और मैंने अपना काम बड़ी ईमानदारी के साथ किया।

रात एक बजे मिली ‘वीरे की वेडिंग’

मोहित ने बताया कि वीरे की वेडिंग के लिए उनके पास रात 1 बजे करीब कास्टिंग डायरेक्टर यश चौहान का फ़ोन आया सुबह 6 बजे शूटिंग पर दिल्‍ली में कनॉट प्लेस आने के लिए बोला गया। सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने विलन के रोल के लिए सेलेक्ट किया। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.