अभिनेत्री दीपिका ने पिता के जन्मदिन पर लिखा ये खास मैसेज

अपने ऐक्टिंग से लोहा मनवा चुकी दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण का आज बर्थडे है। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने एक बेहद खास फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
दीपिका पादुकोण ने पापा के साथ बचपन में खिंचवाई हुई एक फोटो शेयर की जिसे शेयर करते हुए उन्होंने बेहद भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा है। पापा प्रकाश पादुकोण को बर्थडे विश करते हुए दीपिका ने लिखा- 'सबसे दयालु, सबसे पवित्र, सबसे सभ्य आत्मा जिसे मैंने हमेशा जाना है...जन्मदिन मुबारक पप्पा'।
दीपिका पादुकोण की इस फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण के लिए पिता का इस बार का जन्मदिन बेहद खास है। जहां उनकी फिल्म 'पद्मावत' अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है वहीं उनके पिता प्रकाश पादुकोण को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है। इसलिए इस बार पिता का बर्थडे दीपिका पादुकोण के लिए किसी खास सेलीब्रेशन से कम नहीं है।
दीपिका पादुकोण के अगले प्रोजेक्ट की तो वह अपनी अगली फिल्म में सुपरवुमन बनेंगी जिसमें वह सुपर शक्तियों से लैस रहेंगी। फिल्म को एक स्टूडियो ने हरी झंडी दिखा दी है और जल्द ही इसकी घोषणा भी की जाएगी। यह बड़े बजट की फिल्म होगी जिसे दुनियाभर में धूम मचाने वाली हॉलीवुड फिल्म 'वंडरवुमन' की तर्ज पर बनाया जाएगा। 'वंडरवुमन' फिल्मों में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
