आमिर खान की फिल्म दंगल का एक और 'धाकड़' गाना रिलीज

अगले महीने दिसंबर में रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म दंगल का एक और 'धाकड़' गाने दर्शकों के बीच आ चुका है। कुछ दिन पहले दंगल का 'हानिकारक बापू' गाना रिलीज किया गया था, जिसकी अब तक यूट्यूब पर 1.44 करोड़ लोग देख चुके हैं।
अब दंगल का एक और गाना रिलीज हुआ है 'धाकड़।' गाना नाम से ही धाकड़ और इसको गाया है रफ्तार ने। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और प्रीतम ने गाने का संगीत दिया है।
गाने में आमिर की खान की बेटी अखाड़े में लड़कों से कुश्ती करके उन्हें चित्त करती नजर आ रही है। गौरतलब है कि आमिर खान की दंगल हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों की जिंदगी पर आधारित है। आमिर खान इस फिल्म में एक पिता का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी सिर्फ बेटियां हैं।
फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी। फिलहाल मजा लीजिए दंगल के दूसरे गाने से 'धाकड़' का..
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
