दंगल ट्रेलर रिलीज: 'मिसालें दी जाती हैं बेटा, भूली नहीं जातीं'

बुधवार की रात आमिर ने ट्विटर पर कहा था कि वह रातभर सो नहीं पाएंगे, क्योंकि उनकी फिल्म का ट्रेलर फेसबुक और ट्विटर पर लॉन्च होने में 12 घंटे ही बचे हैं।
लेकिन आज रात वो आराम की नींद ले सकते है। दंगल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज के कुछ की घंटों में 378,079 लोग इसको देख चुके है और टि्वटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर दंगल ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
आमिर खान की दंगल हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों की जिंदगी पर आधारित है। ट्रेलर में आमिर पहलवान महावीर फोगट की जिंदगी के अलग-अलग रंग जीते नजर आएंगे। अगर आपको याद हो तो 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के' लाइन के साथ पोस्टर रिलीज किया गया था।
वहीं 3 मिनट का यह ट्रेलर कई बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स से भरा हुआ है। इसमें महावीर अपने बेटी को कहता है, "सिल्वर जीतेगी तो आज नहीं तो कल लोग तन्ने भूल जावेंगे, अगर गोल्ड जीती तो मिसाल बन जावेगी। और मिसालें दी जाती हैं बेटा भूली नहीं जातीं।" फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी। आइए देखते हैं दंगल का ट्रेलर....
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
