'दंगल' ने कमाई के तोड़े सभी रिकॉर्ड, भारत में कमाई 385 करोड़ के पार

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की खेल कथानक पर आधारित फिल्म 'दंगल' की कमाई भारत में बाक्स ऑफिस पर 385 करोड़ के पार पहुंच गई। आमिर ने फिल्म की आपार सफलता पर खुशी जाहिर की है। गौरतलब है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वेबसाइट koimoi के मुताबिक फिल्म वर्ल्डवाइड 741.08 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल ने अपने छठे सप्ताह के अंत में 1.19 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 385.06 करोड़ रुपये पहुंच गई। यह जानकारी निर्माताओं ने एक बयान में दी। फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
आमिर ने एक बयान में कहा, 'हमारे फिल्म को मिले प्यार से हम अभिभूत हैं। दंगल को मिल रही प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली है।' उन्होंने कहा, 'एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में मैं उत्साह से भरा हुआ हूं। इस तरह का समर्थन और प्यार मुझे हर दम अपने रचनात्मक प्रवृत्ति के अनुसरण के लिए मजबूती देता है।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
