आमिर की फिल्म 'दंगल' ने बनाया रिकॉर्ड, चीन में की भारत से भी ज्यादा कमाई

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्मों का बंपन कारोबार करना आम बात हो गई है। उनकी हर फिल्म लगभग 400-500 करोड़ का बिजनेस तो कर ही लेती है। वे भले ही कम फिल्में करते हैं लेकिन उनकी फिल्में ऐसी होती हैं जो भारत के साथ-साथ बाहरी देशों में भी काफी अच्छा बिजनेस करती हैं। फिर चाहे वो थ्री इडियट्स हो, धूम-3 हो, दंगल हो या फिर सीक्रेट सुपरस्टार।
आमिर की फिल्म 'दंगल' ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और चीन में भारत से भी ज्यादा कमाई कर ली है। चीनी दर्शकों को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि ये चाइना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई। साल 2016 में आई आमिर की फिल्म 'दंगल' ने चीन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
नीतिश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म दंगल 23 दिसंबर 2016 को भारत में रिलीज हुई। फिल्म को 132 करोड़ की लागत से बनाई गई। फिल्म को एक साथ 8500 पर्दे पर रीलिज किया गया। फिल्म ने सबसे ज्यादा लंबा और सबसे अधिक बिजनेस करने का रिकॉर्ड बना लिया। आमिर की दंगल भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
इतना ही नहीं आमिर खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी लगातार तीन फिल्मों ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर टॉप-3 पोजिशन पर अपना कब्जा जमा रखा है। लिस्ट पर पहले नंबर पर दंगल (2016) है तो दूसरा स्थान आमिर की साल 2017 में आई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और तीसरी पोजिशन पर उनकी फिल्म 'पीके' का है।
आमिर की फिल्म दंगल को 5 मई 2017 को चीन में रिलीज किया गया था। कम समय में सबसे तेज कमाई करने वाली ये फिल्म भारत में लगभग 502 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, जबकि इसका
ऑलओवर वर्ल्ड कलेक्शन 1970 करोड़ पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं आमिर की फिल्म ने चीन की बॉक्स ऑफिस पर सबसे लंबी चलने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। चीन में दंगल 1255 करोड़ का कोराबार कर चुकी है, जबकि ये कमाई अभी भी जारी है। दंगल चीन में सबसे ज्यादा कमाने वाली पांचवीं नॉन इंग्लिश फिल्म है। दंगल इकलौती हॉलीवुड से बाहर की फिल्म है, जिसे चीन बॉक्स ऑफिस पर टॉप 16 की लिस्ट में शामिल किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
