Chhaava Movie Box Office Collection Day 5:’छावा’ की बंपर कमाई जारी, 5वें दिन 150 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म

chhaava (1)

विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह फिल्म खासकर महाराष्ट्र में जबरदस्त कमाई कर रही है। यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है।

5 दिन में 150 करोड़ के करीब पहुंची कमाई

फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, सोमवार को इसके कलेक्शन में लगभग 50% की गिरावट देखी गई, जो आमतौर पर हर बड़ी फिल्म के लिए सामान्य बात है। सोमवार को फिल्म ने करीब ₹24 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, मंगलवार को शुरुआती रुझानों के मुताबिक फिल्म ने ₹8.57 करोड़ की कमाई की है, जिससे कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹149.07 करोड़ तक पहुंच गया है। उम्मीद है कि रात के शोज़ के बाद यह फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

क्या महाराष्ट्र में टैक्स-फ्री होगी फिल्म?

महाराष्ट्र में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से छावा’ को टैक्स-फ्री करने की मांग की है। अगर ऐसा होता है, तो फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।

विक्की की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म

‘छावा’ ने विक्की की पिछली हिट फिल्म राज़ी’ (₹121 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, अभी भी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (₹240 करोड़) विक्की की सबसे बड़ी हिट बनी हुई है। लेकिन जिस रफ्तार से ‘छावा’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी ‘उरी’ के रिकॉर्ड को टक्कर दे सकती है।

फिल्म का दिनवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • पहला दिन (शुक्रवार): ₹31 करोड़
  • दूसरा दिन (शनिवार): ₹37 करोड़
  • तीसरा दिन (रविवार): ₹48.5 करोड़
  • चौथा दिन (सोमवार): ₹24 करोड़
  • पांचवा दिन (मंगलवार – शाम तक): ₹8.57 करोड़
  • कुल कलेक्शन: ₹149.07 करोड़

फिल्म में विक्की कौशल के साथ अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.