सुशांत की मौत के बाद करण समेत इन सेलेब्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

14 जून को सुशांत सिंह (Sushant Singh) की आत्महत्या ने न केवल लोगों को हैरान किया है बल्कि उनके पीछे कई ऐसे सवाल खड़े कर दिए हैं जिनपर अब बहस तेज होती जा रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों को गुस्सा तेजी से फूट रहा है और एक बार फिर नेपोटिज्म पर बहस छिड़ चुकी है।
बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुजफ्फरपुर में सलमान खान और करण जौहर सहित कई बड़ी हस्तियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इनपर मुकदमा दर्ज कराने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा हैं जिन्होंने आइपीसी (IPC) की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत इन हस्तियों के खिलाफ मुकदमा किया है।
इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 3 जुलाई का समय दिया है। देश के कई हिस्सों में अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी है वहीं लोग करण जौहर (Karan Johar), आलिया भट्ट, सलमान खान (Salman khan) के पुतले जलाकर इनकी फिल्में न देखने की बात भी कर रहे हैं।
पटना में लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर बॉलीवुड (Bollywood) में वंशवाद (Nepotizim)खत्म करने का मुद्दा उठाया है। बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एक वीडियो जारी करके सुशांत की मौत को सुसाइड नहीं बल्कि प्लांड मर्डर बताया है। इसके बाद रवीना टंडन, प्रकाश राज, रणवीर शौरी व अभिनव कश्यप ने भी बॉलीवुड की असलियत को बताने की कोशिश की है कि कैसे लोग यं दूसरों पीछे पड़कर उसे बर्बाद करने में लग जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें- गुलाबो सिताबो की यह फोटो हो रही वायरल, आयुष्मान खुराना का लुक आ रहा पसंद
इन सेलेब्स पर मुकदमा दर्ज--
मुजफ्फरपुर में दर्ज मुकदमें में सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, शाजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजया और टी-सीरीज के भूषण कुमार को आरोपी बनाया गया है।
मुकदमे में आरोप लगाए गए हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत अभी नंबर एक पर चल रहे थे। उन्हें नीचा दिखाने के लिए ये लोग मिलकर साजिश रच रहे थे। इन फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने सुशांत को एक साथ बैन किया था। उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दे रहे थे। इन कारणों से सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन (Depression) में थे और उन्हें परेशान होकर ऐसा कदम उठाना पड़ा।

परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग-
सुशांत का परिवार ये मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है कि उनका बेटा ऐसा कदम उठा सकता है। उनके पिता कृष्णकुमार सिंह ने कहा कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया है, उसकी हत्या हुई है। इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) से होनी चाहिए। उनके मामा ने भी जांच की मांग की है कि किन लोगों की वजह से सुशांत को ये कदम उठाना पड़ा है।
सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने भी कहा है कि सुशांत की जिंदगी में किसी बात की कमी नहीं थी, यह सुसाइड नहीं हत्या का मामला है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड, नेपोटिज्म, सुशांत सिंह, कंगना रनौत और आप
बॉलीवुड पर उठ रहे हैं सवाल
सुशांत की मौत के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने एक लम्बे पोस्ट में बॉलीवुड को लताड़ा है।
उन्होंने लिखा, 'हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं जो बेरहम है, हम सभी को लम्बे समय से पता था कि सुशांत परेशान है लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। उसके दोस्त और करीबी कहां है? क्यों किसी ने उसकी मदद नहीं की, उसे प्यार नहीं दिया, उसे काम नहीं दिया जैसा वो चाहता था- क्योंकि किसी को उसकी परवाह थी ही नहीं। मुझे कहना ही पड़ेगा कि कोई आपकी परेशानी की परवाह यहां नहीं करता। '
वहीं निखिल द्विवेदी ने लिखा, 'बहुत सी बार फिल्म इंडस्ट्री के दोगलेपन से मुझे चिढ़ होती है, बड़े बड़े लोग कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत के टच में रहना चाहिए था, क्या बोल रहे हो यार तुम ऐसा नहीं करते क्योंकि उसका करियर नीचे जा रहा था। तो अपना मुंह बंद ही रखो, क्या तुम लोग इमरान खान और अभय देओल या अन्य के टच में हो? नहीं! लेकिन तुम तब उनके टच में थे जब वो करियर में अच्छा कर रहे थे।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
