बोनी कपूर को है श्रीदेवी से इतना प्यार, करने जा रहे ये काम

बॉलीवुड की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में शुमार श्रीदेवी का अचानक 2018 में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर हर किसी के लिए एक सदमे की तरह थी। बोनी कपूर अभी तक श्रीदेवी की मौत से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, लेकिन इस बीच ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं जो श्रीदेवी की जिंदगी को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं।
कई डायरेक्टर्स श्रीदेवी पर फिल्म बनाने के लिए सभी काफी उत्सुक है। हर किसी के पास बायोपिक की एक स्टोरीलाइन भी है, लेकिन बोनी कपूर नहीं चाहते कि उनकी पत्नी की जिंदगी पर कोई और फिल्म बनाए इसलिए वह श्रीदेवी के अद्भुत जीवन और करियर पर एक फिल्म बनाने करने की योजना बना रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी कपूर जल्द से जल्द श्रीदेवी की कहानी कॉपीराइट करवाना चाह रहे हैं ताकि वह अपनी पत्नी की बायोपिक को उसी तरह बना सकें, जिस तरह से वह चाहते हैं और कोई और उनकी जिंदगी पर फिल्म न बना पाए।
यह भी पढ़ें: 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक का फर्स्ट लुक रिलीज
श्रीदेवी पर किताब लिखने वालों का भी हुजूम जमा हो गया है। कई सारे जर्नलिस्ट और लेखकों ने इस संबंध में बोनी से संपर्क किया है। बोनी कपूर जल्दी ही उनमें से किसी को श्रीदेवी पर किताब लिखने की मंजूरी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सोन चिड़िया का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त हैं डायलॉग्स
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
