साक्षी के शान में सितारों ने पढ़े कसीदे

रियो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली साक्षी मलिक अब किसी पहचान को मोहताज नहीं हैं। भारत की इस बेटी ने देश को मुस्कुराने का मौका दिया। उनके इस 'चमत्कार' का बदला फिल्मी सितारों ने उनके शान में कसीदे पढ़ कर पूरे किए।
महानायक अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अजय देवगन और राकेश ओमप्रकाश मेहरा सहित फिल्मी दुनिया की हस्तियों ने रियो ओलंपिक में देश को पहला पदक दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक की प्रशंसा की है। साक्षी ने 58 किलो भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में बुधवार को ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर लिखा- भारत की महिलाओं पर हमें गर्व है, खासकर कुश्ती में, 'साक्षी' आपने भारतीयों को गौरवान्वित किया।
बेहद सफल डायरेक्टर करण जौह ने कहा, उनकी उपलब्धि की मासूम मुस्कान और हमारे बेहद गर्व की मुस्कान..साक्षी मलिक भविष्य की आशा हैं।
अजय देवगन ने कहा- हम आपको बताना चाहते हैं कि भारत आपसे प्यार करता हैं।
मनोज वाजपेयी : साक्षी मलिक को बधाई। पूरा देश आपकी जीत का जश्न मना रहा है। धन्यवाद
दीया मिर्जा : जीत की क्या अद्भुत तस्वीर है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
