पिता के पक्ष में पहली बार बोलीं अभिनेत्री सोनाक्षी, कहीं ये बातें

अपने बयानों को लेकर पिछले पांच साल तक चर्चा में रहे बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए है। कांग्रेस में आखिर वह क्यों शामिल हुए है, इसका राज उनकी बेटी व अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने खोला। उन्होंने कहा कि मेरे पिता को यह काम (भाजपा छोड़ना और कांग्रेस ज्वाइन करना) पहले ही कर देना चाहिए था।
सबकी अपनी पसंद होती है कि आखिर वह क्या करें और क्या न करें। मेरे पिता जी ने जो भी किया है वह उनकी पसंद है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव करना होगा और मेरे पिता ने भी वही किया। सोनाक्षी ने कहा मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद वह कुछ नया करेंगे। यहां पर अच्छा काम करेंगे वह भी बिना किसी दवाब और बिना अपमानित हुए।
यह भी पढ़ें: अलवर से बीजेपी उम्मीदवार होंगे महंत बालक नाथ, उपचुनाव में गए थे हार
मेरे पिता महान लोगों के साथ रहे
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि मेरे पिता जी ने महान लोगों के साथ काम किया है। पिता जी ने जेपी नारायण जी, अटल जी और आडवाणी जी के समय से पार्टी के सदस्य रहे और उनको पार्टी में बहुत सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में इस पूरे समूह को वह सम्मान नहीं दिया गया जिसके पिता जी हकदार थे। तभी उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी ने यह फैसला भले ही देर से लिया है, लेकिन सही किया। उन्हें यह फैसल बहुत पहले ले लेना चाहिए था। आज उनकी पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की जिस तरह उपेक्षा हो रही है, उसको हम सभी जानते हैं।
यह भी पढ़ें: साईकिल के गढ़ में क्या कमल खिला पाएंगी जयाप्रदा, पढ़ें खास रिपोर्ट
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
