एक रॉयल मराठी परिवार से ताल्लुक रखने वाली वाली भाग्यश्री पटवर्धन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘कच्ची धूप’ से की। जब उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म आॅफर की गई थी उस समय पूरी इंडस्ट्री उनकी खूबसूरती की दीवानी थी। हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए भाग्यश्री को 1 लाख रुपये फीस मिली थी जबकि सलमान खान को सिर्फ 30 हजार रुपये दिए गए थे। आज सलमान की फीस करोड़ों में है। उस वक्त भाग्यश्री की उम्र सिर्फ 18 साल थी। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री के अभिनय को खूब सराहा गया। फिल्म के लिए जब भाग्यश्री को साइन किया गया, तब सलमान खान ने सूरज बड़जात्या को कहा था कि भाग्यश्री मेरी बहन जैसी नजर आती हैं लेकिन सूरज ने कहा, ‘नहीं इस रोल के लिए भाग्यश्री बिल्कुल सही हैं।’
भाग्यश्री ने अपने एक्टर ब्वॉयफ्रेंड हिमालय दसानी से शादी की और इसके बाद सिर्फ 3 फिल्में कीं। शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके भाग्यश्री के दो बच्चे हैं, अभिमन्यु और अवंतिका। अभिमन्यु दसानी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं।
2001 में उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी की लेकिन कुछ एक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक बार फिर टीवी की दुनिया की ओर रुख कर लिया। कई मराठी, तेलुगू और हिन्दी फिल्मों में अभिनय करने वाली यह एक्ट्रेस लाइफ चैनल के सीरियल ‘लौट आओ तृषा’ में नजर आईं।