जन्मदिन विशेष : आलिया भट्ट के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

आज आलिया भट्ट का 25वां जन्मदिन है। चुलबुली, खूबसूरत, टैलेंटेड और प्यारी सी आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आलिया ने बहुत कम समय में फिल्मी दुनिया में वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसकी तमन्ना हर अभिनेत्री को होती है। अगर आप आलिया के फैन हैं तो आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातें पता होंगी लेकिन आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनसे जुड़े कुछ अननोन इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
आलिया का नाम
तो सबसे पहले बात शुरू होती है आलिया के नाम से। आज उनके जन्मदिन पर आलिया की मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने आलिया का नाम क्या सोचकर रखा। सोनी राजदान ने एक खूबसूरत संदेश इंस्टाग्राम पर लिखा। उन्होंने लिखा, 'आलिया नाइटली एक प्यारी ब्रिटिश मॉडल थीं। जब मैंने उनका नाम पढ़ा तब ही सोच लिया था कि मेरी बेटी का जन्म होगा तब उसका यही नाम रखूंगी।' जब बेटी का जन्म हुआ तब पति महेश भट्ट की सहमति से उन्होंने उसका नाम आलिया तो रख दिया, लेकिन उस वक्त उन्हें इस नाम का मतलब नहीं पता था। उन्होंने लिखा, 'बहुत सालों बाद मुझे पता चला किया आलिया का मतलब 'उत्कृष्ट' होता है।'
चॉकोहलिक
आलिया भट्ट को चॉकलेट आइसक्रीम बहुत पसंद है और ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब वो इसे न खाएं।
हैंडबॉल की खिलाड़ी
बहुत कम ही लोगों को पता है कि शानदार एक्टिंग करने वाली आलिया हैंडबॉल की भी अच्छी खिलाड़ी हैं। स्कूल के दिनों में वह डांसिंग और हैंडबॉल जैसी एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट किया करती थीं।
पौधों से लगता है डर
शायद आपको भरोसा न हो, लेकिन आलिया भट्ट को पौधों से डर लगता है यानि उन्हें बोटैनोफोबिया नाम की बीमारी है। उन्हें अपने घुटने से लंबे पौधों से डर लगता था लेकिन फिल्म हाईवे की शूटिंग की दौरान उनका ये डर खत्म हो गया।
बहुत फ्लेक्सीबल है बाॅडी
उनका दिन सूर्य नमस्कार से शुरू होता है। वो अपने फिटनेस को लेकर बेहद सजग हैं और वो अपनी बॉडी हाथ, पैर की हड्डियों को जिधर चाहे उधर मोड़ लेती हैं! उनका यह करतब देखकर कोई भी अपनी दांतों तले अंगुली दबा ले।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
