बेटी के साथ ऑटो की सवारी पर निकले बिग बी

एक सेलेब्रेटी जो मंहगी गाड़ियों से चलता हो जब ऑटो से घूमने निकलता है तो लोगों को थोड़ा आश्चर्य तो होगा ही। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ऑटो की सवारी करते नजर आए। बिग बी ने अपने ब्लॉग में कहा, 'मैं आज यात्रा के पसंदीदा माध्यम ऑटो से काम पर गया। आप इसे ऑटो रिक्शा, ऑटो, रिक कुछ भी कह सकते हैं।'
अमिताभ ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह और श्वेता ऑटो रिक्शा में बैठे हैं। वहीं, एक दूसरी तस्वीर में अमिताभ छड़ी पकड़े हुए ऑटो चालक से बात करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने लिखा, 'हर समय चेहरे पर मुस्कुराहट रखने वाले ऑटो चालक शरीक से जब मैंने पूछा कि आप दिन में कितना कमा लेते हो तो उसने कहा 1,500 से 1,800 और जब शूट के लिए रिक्शा जाता है तो 5,000 या उससे ज्यादा भी कमा लेता है।'
75 वर्षीय अभिनेता ने यह भी कहा कि वह असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं इस देश की प्रशंसा करता हूं। मैं इस दुनिया की प्रशंसा करता हूं लेकिन मैं खुद को असहाय महसूस करता हूं। मैं भाग्याशाली हूं कि मुझे ऐसा जन्म मिला।'
यहां बताना चाहेंगे कि बिग बी अपनी बेटी श्वेता संग एक जूलरी ब्रैंड के ऐड में पहली बार स्क्रीन शेयर करते आएंगे। इस ब्रैंड के साथ बिग बी साल 2012 से ही जुड़े हुए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
