रिलीज के पहले ही दिन बाहुबली-2 ने कमाए 100 करोड़

जिस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था उसके पर्दे पर आते ही सिनेमाघरों में भीड़ का ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा कि बाहुबली-2 रिलीज होने के पहले ही दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।
भारत में 6500 और दुनियाभर में करीब 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई 'बाहुबली 2' के बारे ये कयास पहले ही लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार 'बाहुबली 2' ने पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करते हुए रिलीज के दिन रिकॉर्ड कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
सभी सिनेमाघर रहे हाउसफुल
खबर है कि 'बाहुबली 2' के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा लगभग 115 करोड़ से 120 करोड़ का है। वैसे फिल्म व्यवसाय के जानकारों ने 'बाहुबली 2' के पहले दिन की कमाई को लेकर कुछ ऐसी ही उम्मीद भी जताई थी। फिल्म व्यवसाय के जानकारों की माने तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी कि फिल्म रिलीज के 3 दिनों के भीतर ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाए। 'बाहुबली 2' ने सुबह 95 प्रतिशत दर्शकों के साथ ओपनिंग की थी और ज्यादातर सिनेमाघर हाउसफुल थे।
फिल्म विश्लेषक तरन आदर्श ने भी ट्वीट कर बाहुबली-2 को रेकॉर्ड तोड़ कमाई वाली फिल्म बताया है। तरन आदर्श ने ट्वीट किया, 'बाहुबली 2' गेम चेंजर है। थिअटर के बाहर लोगों की भीड़ है। हाउसफुल बोर्ड वापस आ गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
