रिलीज से पहले ही ‘बाहुबली-2’ ने तोड़ा आमिर की फिल्म का रिकॉर्ड

रिकॉर्ड के लिए पहचाने जाने वाले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को ‘बाहुबली-2’ ने बॉक्स ऑफिस के अखाड़े में रिलीज होने से पहले ही चित कर दिया है। जी हां...! ऑनलाइन बुकिंग के मामले में ‘बाहुबली-2’ आमिर की फिल्म से आगे निकल गई है।
एक दिन में बिके 10 लाख से ज्यादा टिकट
ऑनलाइन टिकट बुक वेबसाइट ‘बुक माई शो’ ने कहा है कि 24 घंटे में ‘बाहुबली-2’ की 10 लाख से भी ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
यहां बता दें कि साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ की मात्र 35 प्रतिशत टिकटें ऑनलाइन बुक की गई थी। अब यूं लगता है कि यह फिल्म रिलीज होने के बाद ‘दंगल’ के अन्य रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है।
9000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी बाहुबली-2
एस एस राजामौली की द्वारा निर्देशित ‘बाहुबली-2’ को पूरे विश्व में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस फिल्म को तेलुगू, तमिल और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इसकी रिलीजिंग डेट 28 अप्रैल है। जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा डग्गुबती और तमन्ना भाटिया के साथ-साथ सत्यराज जैसे दिग्गज अभिनेता मुख्य भूमिका में हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
