अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद पर रिलीज हुई। अजय देवगन की ‘मैदान’ से क्लैश होने के बावजूद फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी, लेकिन उसके बाद कमाई में भारी गिरावट आ गई। हालांकि, फर्स्ट वीकेंड पर ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ के कलेक्शन में तेजी दिखी है, लेकिन कलेक्शन सिंगल डिजिट में हो रहा है। जानिए संडे को दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
‘बड़े मियां और छोटे मियां’ फुल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने पहले दिन 15.65 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन मूवी की कमाई आधी हो गई थी, यानी सिर्फ 7.6 करोड़ कमाई हुई। वहीं, तीसरे दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 8.5 करोड़ का बिजनेस किया। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन देशभर में 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ऑफिशियल डेटा आने के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। इस तरह ‘बड़े मियां छोटे मियां’ चार दिनों में देशभर में 40.75 करोड़ का बिजनेस कर पाई है।