Varun Dhawan और Kriti Suresh स्टारर फिल्म ‘Baby John’ एक मसालेदार एक्शन एंटरटेनर है। हालांकि, फिल्म का ओवरडोज और लंबाई दर्शकों को थोड़ा उलझा सकती है।
फिल्म की कहानी
‘Baby John’ की कहानी John (Varun Dhawan) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी खुशी के साथ साधारण जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन उनकी असली पहचान Satya Verma नामक एक ईमानदार पुलिस अफसर की है। Satya ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अपना परिवार खो दिया और नई जिंदगी शुरू की। लेकिन परिस्थितियां उन्हें एक बार फिर एक्शन में लौटने पर मजबूर कर देती हैं।
प्रदर्शन और निर्देशन
फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है और कहानी में अटली की झलक साफ दिखती है। Varun Dhawan ने अपने किरदार को जीवंत बनाने की कोशिश की है, लेकिन उनकी भूमिका को बेहतर लेखन की जरूरत थी। Kriti Suresh ने खूबसूरत स्क्रीन प्रेजेंस दी है, लेकिन उनका किरदार अधूरा लगता है।
हाइलाइट्स और कमजोरियां
फिल्म में सलमान खान का कैमियो एक बड़ा आकर्षण है। Rajpal Yadav की कॉमेडी और डायलॉग्स ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। Jackie Shroff ने अपनी स्टाइल और स्वैग से दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन, फिल्म का मुख्य फोकस सिर्फ हीरोइज्म और मसाले पर रहा, जिससे कहानी कमजोर पड़ गई।
संगीत और बैकग्राउंड स्कोर
S Thaman का संगीत फिल्म का एक मजबूत पक्ष है। ‘नैन मटक्का’ और टाइटल ट्रैक पहले से ही हिट हैं। बैकग्राउंड स्कोर ने भी कहानी में जोश भरा है।
‘Baby John’ एक ऐसी फिल्म है जो मसालेदार सिनेमा पसंद करने वालों के लिए मनोरंजक हो सकती है। हालांकि, बेहतर लेखन और गहराई से यह फिल्म और प्रभावी हो सकती थी।