कैंसर से जंग लड़ रहीं आयुष्मान की पत्नी ने शेयर की ये तस्वीर, लोग कर रहे हैं तारीफ

बॉलीवुड में बीते कुछ समय से कैंसर की खबरें ज्यादा आ रही हैं। इमरान खान, सोनाली बेंद्रे, ऋषि कपूर समेत कई सेलिब्रेटीज कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को झेल रहे हैं। एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी कैंसर से जंग लड़ रही हैं।
इन दिनों ताहिरा कीमोथेरेपी से गुजर रही हैं। ताहिरा इस बीमारी का सामना कितनी हिम्मत से कर रही हैं इस बात का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों से लगाया जा सकता है। ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बाल्ड लुक की एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर के साथ उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है। हैलो, यह मैं हूं, पुराने लुक से मैं थक चुकी थी तो ये कैसा है? यह फ्री होकर सोचने का मौका है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बॉल्ड हो जाऊंगी। लेकिन फिर भी ये अनुभव अच्छा है।
पिछले साल ताहिरा ने अपने कैंसर होने की जानकारी दी थी उन्हें कीमो के 12 सेशन से गुजरना था। उन्होंने कहा था कि मैं ये लड़ाई आधी जीत चुकी हूं,और आधी उन लोगों के साथ लड़ना चाहती हूं जो इस दौर से गुजर रहे हैं। ताहिरा के इस पोस्ट पर लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में सोनाली बेंद्रे भी कैंसर को हराकर वापस मुंबई आई हैं और उन्होंने अपने अनुभव भी शेयर किए थे।
आयुष्मान अपनी पत्नी के इस मुश्किल दौर में उनके साथ हैं और समय-समय पर फोटो शेयर करते रहते हैं। करवाचौथ पर उन्होंने अपने पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत भी रखा था।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
