अरशद वारसी बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सितारों में से एक हैं। उन्होंने साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2003 में आई ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में सर्किट का किरदार निभाकर अरशद वारसी ने ऑडियंस के दिलों को जीत लिया था। इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर चर्चा हुई थी, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में उनके किरदार का नाम सर्किट नहीं बल्कि कुछ और ही था, जिसके बारे में जानने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। अरशद वारसी आज यानी 19 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताते हैं।
फिल्म में ये था अरशद वारसी के किरदार का असली नाम
प्रभु चावला के साथ इंटरव्यू के दौरान अरशद वारसी ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में अपने रोल को लेकर मजेदार खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि, ‘फिल्म में मेरे किरदार सर्किट का रियल नाम खुजली था। उसके कपड़े और हरकतें बहुत अलग थीं। नाम सुनते ही आपको लगेगा कि वह सिर्फ खुजाता रहता होगा। उससे ज्यादा वह क्या करेगा। तो वो पूरा पैकेज खराब हो जाता है।’