
‘द शेमलेस’ में अपने रोल के लिए एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। जिसका निर्देशन बल्गेरियाई फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया था। इस अवॉर्ड को पाकर अनसूया काफी खुश हैं. हाल ही में उन्होंने इस अवॉर्ड को जीतने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की।
जीत के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह हो रहा है. लेकिन जब मैं कांपते हुए मंच पर गई और उन कलाकारों के साथ खड़ी हुई जिनकी मैं तारीफ करती हूं, जिनकी मैं फैन हूं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था। मैं उनका बहुत आभारी हूं जूरी ने मेरी कड़ी मेहनत को देखा। उन्होंने कहा कि मंच पर जानें से पहले वे सच में कांप रही थीं क्योंकि ये मोमेंट उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।
बधाई संदेशों ने जीता दिल
पूरा देश जीत का जश्न मना रहा है और शनिवार से ही बधाई संदेश आने लगे हैं। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और कई अन्य कलाकार उन्हें और फिल्म को बधाई दे रहे हैं। उन्होंनेा कहा, ‘मैं घर पर इतने सारे लोगों से मिल रहे प्यार से चकित हूं, हर किसी को प्राउड फील करवाना मेरे लिए गर्व की बात है। अब मैं सचमुच अपने परिवार के पास घर जाने के लिए बैचेन हूं।