केबीसी-9 में अब जवाब देने का वक्त आ गया है, उससे पहले ये बातें जान लें...

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार सभी दर्शकों के घर में दस्तक देने को तैयार हैं। टीवी का इतिहास सबसे लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का नौंवां संस्करण 28 अगस्त से ऑन एयर होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन करेंगे। शो के पहले एपिसोड में इसकी 17 वर्षों की झलकियों को दिखाया जाएगा।
शो ने बदली कईयों की ज़िन्दगी
इस बार इस क्विज शो में कई बदलाव भी नजर आएंगे, जिसमें शो के फॉर्मेट से लेकर इसके नियमों में भी बदलाव हो रहा है। अमिताभ बच्चन का ये शो इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के जीवन में बड़े बदलाव भी ला चुका है। क्योंकि इस शो में इनाम में बड़ी रकम भी मिलती है। जिससे लोगों की दुनिया अचानक बदल जाती है।
बढ़ी इनामी राशि
इस बार इस शो के सभी राउंड जीतने वाले को 7 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। यही नहीं अगर प्रतिभागी एक करोड़ रुपये जीत जाता है, तो वह सीधे 7 करोड़ रुपये वाले सवाल का जवाब दे सकता है। उपहार राशि में भारत सरकार के सभी कर भी शामिल होंगे। इसके अलावा इस बार फोन ए फ्रेंड लाइफलाइन में भी बदलाव किया गया है। जिसे वीडियो कॉल ए फ्रेंड से रिप्लेस किया गया है। इस बार इस गेम शो में जोड़ीदार नाम से एक और विकल्प जोड़ा गया है। जिसमें प्रतियोगी अपने दोस्त से मदद ले सकता है।
शो में फिल्म प्रमोशन बंद
इस बार इस शो के माध्यम से फिल्मों के प्रमोशन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। हालांकि फिल्म स्टार इस शो में आएंगे और किसी प्रतियोगी के जोड़ीदार बनकर गेम शो का हिस्सा बनेंगे। जीती गयी राशि को पहले की तरह ही वह समाज सेवा में दान कर सकेंगे। इसके अलावा ये शो इस बार 30 से 35 एपिसोड का ही रहेगा। क्योंकि निर्माता अब हर साल इस शो को लाएंगे। साथ ही इसमें पूछे जाने वाले सवाल पहले के मुकाबले कठिन भी होंगे।
अब जवाब देने का वक्त आ गया है
शो की टैगलाइन इस बार “अब जवाब देने का वक्त आ गया है” रखा गया है। साथ ही दर्शक भी इस खेल में हिस्सा ले सकते हैं, उन्हें जियो टीवी के जरिये इस शो में भाग लेने की व्यवस्था की गयी है। आज की पीढ़ी को ध्यान में रखकर इस बार सवाल तैयार किए गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
