अमिताभ बच्चन ने पिता को याद करते हुए लिखी ये भावुक पोस्ट

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने जीवन से जुड़े अनुभव शेयर किया करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग पर अपने पिता और कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन से जुड़ी एक भावुक पोस्ट लिखी है।
अमिताभ ने अपने पिता की कविताओं की तारीफ करते हुए कहा, 'कविता से हम कवि की मानसिकता को समझने की कोशिश करते हैं। उसकी नसों, उसकी सांसों और रगों को महसूस करने की कोशिश करते हैं, ये आसान काम नहीं होता। मेरे पिता की गैरमौजूदगी में मेरी ये जिम्मेदारी बनती है कि मैं उनकी कविताओं का संरक्षण करूं और उनके साथ पूरा न्याय करूं। अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता तो मैं बेटे के रूप में नाकामयाब मान जाऊंगा। मैं उनकी नजरों में गिरना नहीं चाहता।’
अमिताभ ने आगे लिखा कि मैं कभी भी इसे पूरी तरह से नहीं कर सकता, लेकिन मैं इस सिलसिले में अगर एक छोटा प्रयास भी करता हूं तो ये बड़ी बात होगी। मुझे लोग साल भर में ही भूल जाएंगे। मगर डॉ. हरिवंश राय बच्चन को लोग आने वाले 1000 साल या अनंत काल तक याद रखेंगे।
वैसे अगर फिल्मों की बात करें तो अमिताभ ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
