जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ऑफिस में तैरने लगे दिल

वो जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है... लेकिन जब वो आपके सामने आपकी हथेली पर हों और आपसे बात करने लगे तो क्या कहेंगे इसे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने चाहने वालों को आज ऐसा ही मौका दिया।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन वैसे तो दिनभर में 2-4 पोस्ट ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट कर ही देते हैं, पर आज उन्होंने अपने चाहने वालों को खुश कर दिया। अमिताभ बच्चन आज पहली बार फेसबुक लाइव पर आए। जैसे ही अमिताभ फेसबुक पर लाइव हुए उनके प्रशंसकों को तो मानो मुंह मांगी मुराद मिल गई। सदी के महानायक से बात करने वालों की होड़ लग गई।

अमिताभ के इस तरह लाइव आने के बाद जो लोगों को समझ में आया वो पूछने लगे, किसी ने कहा मेरा नाम आप एक बार बोल दीजिए तो कोई अपने नाम की स्पेलिंग बुलवाने लगा। बच्चन ने जहां तक बन पड़ा अपने करीब 11 मिनट के लाइव में लोगों को जवाब दिया। यही नहीं अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों को अपना ऑफिस भर उसी लाइव वीडियो से दिखाया। इस दौरान वो अपनी आने वाली फिल्म सरकार 3 के बारे में भी लोगों को बताते रहे।
आप भी देखिए वो वीडियो
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
