भारत के पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर बिग बी ने किया ये खास ट्वीट

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बीते मंगलवार को वहां के आंतकी कैंपों पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया। पूरे देश में खुशी और गर्व का माहौल है, लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपनी खुशी जाहिर करके वायुसेना को सलामी दे रहे हैं।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अलग अंदाज में भारतीय वीरों को सेल्यूट किया। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अमिताभ काफी सादे नजर आ रहे हैं और उनका एक हाथ उनके दिल पर है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने भारत के तिरंगे को कैप्शन में रखा है। यह एक तिरंगा नहीं बल्कि कुल 118 तिरंगे हैं जो ईमोजी हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद पूरा देश इंडियन एयर फोर्स को सलामी दे रहा है। फिल्मी सितारों समेत खिलाड़ी और नेताओं ने ट्वीट करके वायुसेना के साहस को बधाई दी। ज्यादातर सेलेब्स ने भारत के इस एक्शन को सराहा और इंडियन एयर फोर्स के काबिल अफसरों को सेल्यूट किया।
ये भी पढ़ें: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Surgicalstrike, लोगों ने किया वायुसेना को सलाम
बता दें कि अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म बदला है। शाहरुख़ खान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं l फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ होगी l ये कहानी एक लड़की की है जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ तीन महीने से रह रही थी लेकिन एक दिन वो गायब हो जाता है, एक दिन लड़के का मर्डर हो जाता है और लड़की फंस जाती है l फिल्म बदला की शूटिंग ग्लासगो में की गई है l बदला लेने की इस कहानी को शुरू करने में दस साल लग गए। इस फिल्म को 'कहानी' जैसी सस्पेंस फिल्म बना चुके सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें: बिगबी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, आप भी देखिए
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
