तापसी पन्नू के मुरीद हुए बिगबी, ट्विटर पर पूछा ये सवाल

तपसी पन्नू की आने वाली फिल्म मुल्क का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें तापसी की एक्टिंग देखकर अमिताभ उनके मुरीद हो गए हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन और तापसी पिंक मूवी में साथ नजर आए थे।
बिग बी अक्सर तापसी के टैलेंट और एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हैं। ट्विटर पर मुल्क का ट्रेलर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने उनसे एक सवाल पूछते हुए लिखा- ''आऐ कुड़िए, किन्नियां पिक्चरां करेंगी यार इक साल विच?''बिग बी के सवाल के जवाब में तापसी ने लिखा- ''हाहाहाहा. सर आप हां करो, एक दो और करते हैं साथ में।'' बताते चलें कि पिंक में साथ नजर आने के बाद तापसी और अमिताभ बच्चन सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में भी स्क्रीन शेयर करेंगे।
मुल्क के ट्रेलर की तो इसमें तापसी के अलावा ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, प्रतीक बब्बर नजर आएंगे। फिल्म एक मुस्लिम परिवार के संघर्ष की कहानी है जिस पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता है और वो इस आरोप के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ते हैं साथ ही उस समाज के खिलाफ भी जो उन्हें आतंकवादी समझता है। फिल्म में तापसी पन्नू एक तेज-तर्रार वकील के रूप में नजर आएंगी। फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
