'पिंक' के बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे अमिताभ और तापसी

पिंक में तापसी पन्नू व अमिताभ बच्चन दोनों के अभिनय को दर्शकों ने सराहा था। इसके बाद फिर तापसी पन्नो को बिग बी के साथ कम करने का मौका मिल रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे। नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'पिंक' की शूटिंग के दौरान तापसी ने 13 पेज के सीन को एक टेक में पूरा किया था जिससे बिग बी काफी प्रभावित हुए थे।
नए प्रॉजेक्ट के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने बताया, 'इस फिल्म को सुनीर खेत्रपाल प्रड्यूस करेंगे और इसका टाइटल बदला हो सकता है। इस क्राइम थ्रिलर की शूटिंग जून के मध्य से शुरू हो सकती है।' बिग बी को इसकी कहानी पसंद आई है लेकिन अभी प्रॉजेक्ट के लिए उनका साइन करना बाकी है। वहीं, तापसी ने इसके लिए अपना कमिटमेंट कर दिया है। मेकर्स ने इसकी तैयारियों पर काम शुरू कर दिया है।'
इससे पहले सुजॉय ने अमिताभ के साथ फिल्म 'अलादीन' में काम किया था जिसमें रितेश देशमुख और जैकलिन फर्नांडिस जैसे ऐक्टर्स भी नजर आए थे। इसके अलावा सुजॉय ने फिल्म 'तीन' को प्रड्यूस किया था जिसमें अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साथ काम किया था।
बता दें, जहां अमिताभ अब उमेश शुक्ला की फिल्म '102 नॉट आउट' में ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगे तो वहीं तापसी, अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' में अभिषेक बच्चन और विकी कौशल के साथ दिखाई देंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
