रणबीर से अनबन को लेकर आलिया ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड में आलिया और रणबीर इन दिनों सबसे चर्चित जोड़ियों में एक हैं। लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें भी आती रहती हैं, हाल में गली बॉय की स्क्रीनिंग के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें दोनों बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो से अंदाजा लगाया गया कि दोनों के बीच अनबन है लेकिन आलिया ने इस बात को गलत बताकर लोगों का शक दूर कर दिया है। आलिया ने बताया, ''मैंने उस दिन वेलेंटाइंस डे सेलिब्रेट किया। इससे पहले मैं लगातार गली बॉय का प्रमोशन भी कर रही थी। वेलेंटाइंस डे से पहले मैं देर रात को सोई थी, इसलिए अगले दिन देर से उठी। मोबाइल देखा तो ढेर सारे मैसेज आए हुए थे, जिसमें कुछ मैसेज फिल्म की तारीफ को लेकर थे। कुछ मैसेज में वेलेंटाइंस की बधाइयां थीं तो कुछ शादी के लिए अजनबियों के ऑफर।'
ये भी पढ़ें: 24 साल बाद फिर साथ आएगी जितेंद्र और जयाप्रदा की जोड़ी
बातों ही बातों में आलिया ने ये भी इशारा दिया कि उनके और रणबीर के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। 15 फरवरी को एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें रणबीर और आलिया साथ में डिनर करते हुए नजर आ रहे थे और दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर एक शेफ ने शेयर की है इसमें रणबीर और आलिया के हाथों में कप केक की प्लेट है। दोनों के चेहरे की स्माइल साफ़ बता रही है कि उनके बीच सबकुछ ठीक है और प्यार के इस दिन को उन्होंने अपने अंदाज में मनाया है।
शेफ ने तस्वीर के साथ हैश टैग में लिखा है कि यह तीन कोर्स वैलेंटाइन डिनर था, जिसमें चिलिज, लौंग, दालचीनी, जायफल, केसर, लहसून चॉकलेट, चेरिज और बाकी वैसी चीजें शामिल थीं, जो कि उनके डायट का हिस्सा थीं। शेफ ने लिखा है कि सेमी चीट विद डायट, चूंकि दोनों डायट पर थे।
ये भी पढ़ें: Gully Boy मूवी रिव्यू: जो ख्वाब देखता है, वही उसको पूरा भी करता है
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
