इस नेक काम के लिए आलिया करने जा रही हैं अपनी पसंदीदा चीजें नीलाम

आलिया ने कम ही उम्र में अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक खास जगह बना ली है और अब वो एक ऐसा काम करने वाली हैं जिसके बारे में जानकर आपको गर्व होगा।
दरअसल, एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक आलिया अपने वॉरड्रोब से कुछ पसंदीदा चीजों की नीलामी कर रही हैं और इससे जो भी पैसे मिलेंगे वो उसे एक चैरिटी को दे देंगी जो खराब प्लास्टिक की बोतलों को रीसाइकल कर उन लोगों को सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने का काम करती हैं जिन्हें बिजली नहीं मिल पाती। मुंबई मिरर से बातचीत में आलिया ने कहा कि पर्यावरण को लेकर वह काफी सजग हैं और प्लास्टिक इसे काफी नुकसान पहुंचा रहा है। आलिया ने इस नीलामी को 'माय वॉरड्रोब इज शू वॉरड्रोब' रखा है। यह नीलामी शनिवार और रविवार को खार के नाइट मार्केट में होगी।
आलिया ने कहा कि वह पिछले तीन सालों से अपने वॉरड्रोब में पड़ी चीजों की नीलामी के बारे में सोच रहीं थीं क्योंकि बीते कई सालों में उन्होंने इतनी सारी चीजें खरीदीं, जो उन्होंने न तो कभी पहनीं और न ही किसी को गिफ्ट कीं। आलिया ने आगे कहा, 'मैं बहुत जल्द ही अपने कपड़ों से बोर हो जाती हूं और मुझे हमेशा नए कपड़े चाहिए। जहां तक स्टाइल की बात है तो मुझे आरामदेह और साधारण कपड़े पसंद हैं। मैं ब्रांड पर जोर नहीं देती।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
