अक्षय बने सबसे पॉपुलर एक्टर, शाहरुख, सलमान का जलवा भी है बरकरार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। कॉमेडियन कपिल कुमार के शब्दों में कहें तो जिस तरह अक्षय कुमार का बैंक बैलेंस बढ़ रहा है वैसे ही उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ रही है। इस समय की रेटिंग देखी जाए तो अक्षय कुमार शाहरुख और सलमान से भी पॉपुलर एक्टर बन चुके हैं।
ओरमैक्स इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वीराज फ़िल्म के फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय कुमार, शारुख और सलमान से पॉपुलैरिटी के मामले में आगे निकल गए हैं। पृथ्वीराज फ़िल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने का कोई असर उनकी रेटिंग पर नहीं पड़ा। हालांकि इस फ़िल्म का काफी प्रमोशन हुआ लेकिन यह पीरियड ड्रामा फ़िल्म कोई कमाल नहीं कर सकी। आलोचकों में तो इस फ़िल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग को भी औसत से कम आंका।
शाहरुख और सलमान का भी जलवा बरकरार
हाल-फिलहाल शाहरुख खान और सलमान खान की कोई नयो फ़िल्म रिलीज नहीं हुई है। इस साल ईद पर भी सलमान की कोई फ़िल्म नहीं आयी। शाहरुख भी कुछ समय तक अपने बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद विवादों में रहे लेकिन इन दोनों को पसंद करने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ा। ओरमैक्स इंडिया रेटिंग के मुताबिक शाहरुख खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, वहीं सलमान खान को इसमें तीसरा नम्बर मिला है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
