स्वच्छता का संदेश लेकर रेल मंत्री से मिलने पहुंचे अक्षय और भूमि

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात करने पहुंचे।
उनके साथ फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली भूमि पेडनेकर भी थी। प्रभु ने दोनों कलाकारों के साथ हुई इस मुलाकात के बाद आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के जरिए स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरुकता फैलाने को लेकर उनकी सराहना की। प्रभु ने मंगलवार को ट्विटर पर दोनों कलाकारों के साथ अपनी मुलाकात की कई तस्वीरें साझा कीं।
तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अक्षय कुमार जैसे शानदार अभिनेता और अच्छे इंसान से मिलकर खुशी हुई। सिनेमा के जरिए स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरुकता फैलाने के उनके प्रयास की सराहना करता हूं।"
अक्षय ने भी इसके जवाब में प्रभु के कार्यालय की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "आपके उत्साहवर्धक शब्दों के लिए शुक्रिया। साथ मिलकर बदलाव लाने का इंतजार।
स्वच्छ आजादी।" 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में देश में स्वच्छता के लिए शौचालयों की जरूरत को एक प्रेम कहानी के जरिए दर्शाया गया है। श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो जून, 2017 को रिलीज होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
