First Day Collection: 2.0 ने पहले दिन कमाए 100 करोड़
29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को लेकर देशभर के दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था। सिनेमाघरों में दर्शकों की कतारें सुबह 4 बजे से ही लग गई थीं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी रिकॉर्ड बनाया था। रिलीज से पहले ही इस फिल्म के 12 लाख टिकट बिक चुके थे। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो एडवांस बुकिंग के मामले में 2.0 ने एवेंजर्स और बाहुबली को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें:- 2.0 मूवी रिव्यू...चिट्टी और पक्षी राजन की लड़ाई देखकर सोचेंगे, अब मोबाइल का क्या होगा?
पहले दिन 100 करोड़ का किया बिजनेस
2.0 फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो 2.0 फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल की मानें तो फिल्म ने हिंदी में 20 करोड़ की कमाई की है और साउथ में इसने 41 करोड़ का बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई भारत में 61 करोड़ रही है।
ये भी पढ़ें:- 2.0 मूवी पर क्या बोली जनता, खुद देख लीजिए
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
