पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अक्षय, 'टॉयलेट' पर की चर्चा

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम से अपनी आने वाली फिल्म "टॉयलेट एक प्रेम कथा" पर चर्चा की।
अक्षय ने मंगलवार को हुई इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "पीएम से मिला और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बारे में बताने का मौका मिला। फिल्म का टाइटल सुनकर वो मुस्कुरा दिए और मेरा दिन बन गया।
बताते चलें कि अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में साफ-सफाई और टॉयलेट की अहमियत को बताया गया है। इस तरह यह फिल्म लोगों को पीएम के स्वच्छता अभियान से जोड़ती है।
कुछ दिन पहले शेयर किया था वीडियो
कुछ दिन पहले अक्षय ने सोशल मीडिया पर छह मिनट का एक वीडियो भी पोस्ट किया था। इसके साथ उन्होंने ट्वीट किया, "टाइम है अपनी सोच और शौच दोनों बदलने का।" अक्षय की यह फिल्म पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर हैं। फिल्म के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
