नेशनल अवार्ड पाकर झूम उठे अक्षय और सोनम

बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार और सोनम कपूर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। फिल्म 'रुस्तम' में दमदार अभिनय के लिए अक्षय कुमार को जबकि सोनम कपूर को 'नीरजा' में भावानात्मक अदाकारी के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बुधवार को आयोजित समारोह में इस अवार्ड को लेने बॉलीवुड की दोनों हस्तियां अपने परिवार के साथ पहुंची। अक्षय और सोनम दोनों ही राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होकर बहुत उत्साहित नजर आए।
अक्षय ने परिवार के साथ अपनी फोटो सहित ट्वीट किया, ‘मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन, मेरे लिए दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण लोगों, यानी मेरे परिवार के साथ। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार।’

सोनम को फिल्म नीरजा में शानदार अभिनय के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला है। सोनम के पिता अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद थे। फिल्म दंगल के लिए जायरा वसीम को सपॉर्टिंग ऐक्ट का अवॉर्ड दिया गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
