‘जिसमें है दमतो फकत बाजीराव सिंघम।’ ये लाइन एक बार फिर से ऑडियंस के कानों को छूने वाली है। क्योंकि बाजीराव सिंघम बनकर अजय देवगन एक बार फिर से लौट रहे हैं। ‘सिंघम’ की तीसरी किश्त यानी ‘सिंघम अगेन’ का काम जोरों-शोरों चल रहा है। दीवाली के मौके पर इस फिल्म का धमाका सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाला है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस पिक्चर को काफी बड़े पैमाने पर बना रहे हैं।
‘सिंघम’ के पिछले दोनों बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ‘सिंघम 3’ को और भी बड़ा बनाना चाहते हैं। वो अपनी इस पिक्चर को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बजट हो या बड़ी स्टारकास्ट, रोहित अपनी इस फिल्म में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं रख रहे हैं। चलिए जानते हैं कि ‘सिंघम अगेन’ पिछले दोनों ही पार्ट से कितनी अलग होने वाली है।
इस फिल्म की सबसे खास बात होने वाली है एक बड़ी स्टारकास्ट. पिछले पार्ट की तरह अजय और करीना कपूर तो इस फिल्म का हिस्सा होंगे ही, लेकिन उन दोनों के अलावा और भी कई बड़े सितारे इस फिल्म में दिखने वाले हैं। अजय-करीना समेत कुल 8 बड़े स्टार्स इस फिल्म का हिस्सा हैं। वो सितारे हैं- दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ।