ऐश्वर्या ने डेब्यू किया सोशल मीडिया, पहली पोस्ट मदर्स डे को किया समर्पित

ऐश्वर्या का इंस्टाग्राम पेज सुबह 10.45 बजे लाइव हुआ था। उसके बाद से ही लोग उनके पहले पोस्ट का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार रात में उन्होंने अपने फैंस का इंतजार खत्म किया और आराध्या संग अपनी तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा है- And I was born again। इस प्यारी सी तस्वीर पर बेटी के साथ ऐश्वर्या की इस तस्वीर पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। सबसे प्यारा कमेंट अभिषेक बच्चन का था। उन्होंने लिखा, 'मिसेज बी...फोटो क्रेडिट देना कैसा रहेगा?' ख़बर लिखे जाने तक ऐश के एक लाख 36 हज़ार फॉलोअर्स हो चुके हैं, जबकि वो किसी को फॉलो नहीं कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के एकाउंट्स भी हैं, लेकिन अभी तक ऐश ने किसी को फॉलो नहीं किया है। उन्हें फॉलो करने वालों में अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, दिया मिर्ज़ा, अर्जुन कपूर, शेखर रवजियानी, शिबानी दांडेकर शामिल हैं। ऐश्वर्या शुरू से ही प्राइवेट पर्सन रही हैं। वो आज तक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर नहीं थीं, लेकिन गुरुवार को उनके पीआर टीम ने बताया था कि ऐश्वर्या शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर डेब्यू करेंगी।
खुद बोलती है ऐश्वार्य की ये तस्वीर
ऐश्वार्य राय ने तस्वीर डालकर मां की ममता पूरी तरह से प्रदर्शित करने की कोशिश की है। 13 मई को मदर्स डे भी सेलेब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में मदरहुड को समर्पित ऐश की ये तस्वीर इस दिन का बख़ूबी संदेश देती है। ऐश फिलहाल बेटी आराध्या के साथ कान फ़िल्म फेस्टिवल के लिए गयी हुई हैं। बता दें कि कुछ वक़्त पहले आमिर खान ने भी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया है और आपको याद होगा कि उन्होंने पहली तस्वीर अपनी मां की पोस्ट की थी, जिन्हें वो अपने जीवन में सबसे ख़ास शख़्स मानते हैं। आमिर ने जो तस्वीर पोस्ट की थी, वो भी 9 छोटी-छोटी तस्वीरों का कोलाज थी। आमिर ने इंस्टाग्राम के लिए एक रूल बनाया है कि वो एक बार में बस एक तस्वीर ही पोस्ट करेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
