पहली बार शाहिद की हीरोइन बनेंगी ऐश्वर्या, 'वो कौन थी' के रीमेक में दोहराएंगी साधना का रोल

एक वक्त था जब शाहिद कपूर ऐश्वर्या राय की फिल्म ताल के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर बने थे लेकिन अब वह पहली बार ऐश्वर्या के हीरो बनने जा रहे हैं। इस बात आधिकारिक घोषणा हो गई है कि ऐश्वर्या केए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली आइकॉनिक फिल्म 'वो कौन थी' के सीक्वेल में नजर आएंगी। शाहिद इस समय अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में व्यस्त हैं तो ऐश्वर्या 'फन्ने खां' की शूटिंग कर रही हैं।
1964 में आई साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'वो कौन थी' को काफी पसंद किया गया था जिसमें मनोज कुमार और साधना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब इसके रीमेक में साधना का किरदार ऐश्वर्या निभाएंगी जबकि मनोज कुमार के रोल में ऐक्टर शाहिद कपूर होंगे।
कहा जा रहा है कि फिल्म के जरिए इसके मेकर्स मनोज कुमार और साधना को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं। यह पहला मौका होगा जब शाहिद और ऐश्वर्या किसी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। इससे पहले फिल्म 'ताल' के एक गाने में ऐश्वर्या के पीछे शाहिद बैक डांसर के रूप में नजर आए थे।
एक सूत्र के मुताबिक, 'शाहिद ने बत्ती गुल मीटर चालू के शूट के दौरान केए एंटरटेनमेंट की प्रड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के साथ अच्छा तालमेल विकसित कर लिया है। इस प्रॉजेक्ट के बाद शाहिद ने इस प्रॉडक्शन के साथ दो और फिल्में करने का कमिटमेंट किया है।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
