फिल्म की शूटिंग बाद खेती करने गांव जाता है ये अभिनेता

अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी अब तक लगभग 50 फिल्में कर चुके हैं। बीते छह सालों में उन्होंने दिखा दिया है कि उनका संघर्ष खाली नहीं गया है लोग उनके अभिनय के मुरीद हो गए हैं।
साल 2012 तक नवाज ने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में रोल किए, मगर उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। फिल्म की कास्टिंग से बाहर उनके नाम का कोई शोर नहीं हुआ फिर अनुराग कश्यप ने उन्हें फैजल बनाकर गैंग्स ऑफ वासेपुर में पेश किया और जैसे नवाज ने अपने संघर्ष भरे हर साल का बदला ले लिया। उनके इस एक रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया। ऐसा लगा, जैसे कोई नया अभिनेता आया है, मगर सच ये था कि लंबे समय से नवाज इस एक पहचान दिलाने वाले रोल के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केमिस्ट की दुकान में नौकरी करने से लेकर वॉचमैन बनना तक मंजूर किया।
अब जब वह इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हो चुके हैं इसके बावजूद उन्होंने गाँव से अपना कनेक्शन नहीं छोड़ा। उनका कहना है कि अब भी जब मैं अपने गांव जाता हूं और वहां जाकर अपने खेतों की देखभाल करता हूं और कुछ दिन खेती करते हुए बिताता हूं।' नवाजुद्दीन के मुताबिक ऐसा करके उनके मन को काफी शांति मिलती है और फिर वो नए किरदार की तैयारी में डूब जाते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
