आखिर देवानंद साहब की ‘ज्वैल थीफ’ सिक्किम में क्यों शूट हुई

आज आपको देवानंद साहब की क्लासिक फिल्म ज्वैल थीफ के बनने की कुछ बड़ी रोचक बातें। हिंदी सिनेमा की टॉप सस्पेंस थ्रिलर फिल्म्स की बात हो तो “ज्वैल थीफ” के बिना वो बात एकदम अधूरी होगी। 27 अक्टूबर 1967 को रिलीज़ हुई “ज्वैल थीफ” के आज 57 साल पूरे हो गए हैं। “नवकेतन फिल्म्स” के बैनर तले ये फिल्म डायरेक्ट की थी देव साहब के छोटे भाई विजय आनंद उर्फ गोल्डी आनंद ने। फिल्म की कहानी लिखी थी के.ए.नारायन ने। जबकी स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स गोल्डी आनंद ने स्वंय लिखे थे। फिल्म को एडिट भी गोल्डी आनंद ने ही किया था।

“ज्वैल थीफ” की अधिकतर शूटिंग सिक्किम में हुई थी और ये देवानंद थे जिन्होंने अपने छोटे भाई गोल्डी आनंद को सलाह दी थी कि इस फिल्म को सिक्किम में फिल्माया जाए। दरअसल, गोल्डी चाहते थे कि “ज्वैल थीफ” की शूटिंग किसी ऐसी जगह की जाए जो बेहद खूबसूरत हो और जिसे फिल्मों में देखा ना गया हो। इत्तेफाक से देव साहब एक दफा सिक्किम घूम चुके थे। सिक्किम की प्राकृतिक सुंदरता उन्हें बहुत पसंद आई थी। तय हो गया कि ज्वैल थीफ की शूटिंग सिक्किम में ही की जाएगी। लेकिन गोल्डी, जो उस वक्त तक कभी सिक्किम नहीं गए थे, उन्होंने एक दफा खुद अपनी आंखों से सिक्किम को देखने की ख्वाहिश जताई।

देवानंद और गोल्डी आनंद, दोनों सिक्किम के लिए निकल गए। दार्जिलिंग से दोनों कार में सवार होकर सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचे। रास्ते में जब गोल्डी आनंद ने सिक्किम की प्राकृतिक सुंदरता देखी तो वो भी उसके मुरीद हो गए। अपनी ऑटोबायोग्राफी “रोमांसिंग विद लाइफ” में देवानंद लिखते हैं कि सिक्किम के मनमोहक नज़ारे गोल्डी को भी बहुत पसंद आए। रास्ते भर देवानंद इस बात के लिए खुद पर गर्व करते रहे कि सिक्किम में ज्वैल थीफ की शूटिंग करने का आईडिया उनका था। गंगटोक पहुंचकर देवानंद और गोल्डी सिक्किम के राजा के महल पहुंचे। वहां शाही मेहमानों की तरह उनका स्वागत किया गया। उस ज़माने में सिक्किम पूरी तरह से भारत में विलय नहीं हुआ था। सिक्किम की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भारतीय सेना की थी। लेकिन सिक्किम में राज अभी भी वहां के राजा, जिन्हें चोग्याल कहा जाता था, उनका ही चलता था।

“रोमांसिंग विद लाइफ” में देवानंद लिखते हैं कि राजा का महल कुछ इस तरह से बना था जिसे देखकर लगता था जैसे उसे पारंपरिक सिक्किमी और पश्चिमी निर्माण कला को मिक्स करके बनाया गया हो। राजा और रानी देवानंद व गोल्डी आनंद से मिले। राजा की पत्नी एक अमेरिकन महिला थी जो पारंपरिक सिक्किमी परिधान पहने थी। कॉफी के दौरान देवानंद ने जब राजा को बताया कि वो सिक्किम में “ज्वैल थीफ” नाम की अपनी फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं तो राजा-रानी बहुत खुश हुए। रानी ने मुस्कुराते हुए पूछा,”कौन है ज्वैल थीफ?” अपने भाई गोल्डी की तरफ इशारा करते हुए देवानंद बोले,”मेरे डायरेक्टर आपको बताएंगे।” हालांकि गोल्डी आनंद ने मुस्कुराते हुए बड़े प्यार से कहा कि फिलहाल वो कुछ नहीं बता सकेंगे।

चूंकि सिक्किम तब देश का एक अति संवेदनशील इलाका था तो वहां चप्पे-चप्पे पर भारतीय सेना तैनात थी। 1962 के युद्ध के बाद भारत और चीन के रिश्ते भी काफी तनावपूर्ण थे। चूंकि सिक्किम का कुछ हिस्सा चीन की सीमा से भी सटा है तो ऐसे में सेना पर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए हर समय तैयार रहने का दबाव होता था। उन दिनों सिक्किम में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी लैफ्टिनेंट-जनरल सगत सिंह पर थी। देवानंद उनसे भी मिलने गए। उन्होंने जब देवानंद से सिक्किम आने की वजह पूछी तो देवानंद ने उन्हें भी बताया कि वो सिक्किम की प्राकृतिक खूबसूरती में अपनी एक फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं। दरअसल, सेना से परमिशन लिए बिना शूटिंग की ही नहीं जा सकती थी। जनरल सगत सिंह ने देवानंद से कहा कि वो जहां चाहें वहां शूटिंग कर सकते हैं और उन्हें वहां जाने की भी इजाज़त मिलेगी जहां आम लोगों को नहीं जाने दिया जाता है।

राजा पाल्डेन थोंडुप नामग्याल व लैफ्टिनेंट-जनरल सगत सिंह से शूटिंग की परमिशन्स मिलने के बाद देवानंद और गोल्डी आनंद मुंबई वापस लौट आए और फिर कुछ दिनों बाद सभी ज़रूरी साज़ो-सामान, कलाकारों व क्र्यू मेंबर्स की टीम के साथ सिक्किम में “ज्वैल थीफ” की शूटिंग करने आए। देवानंद ने “रोमांसिंग विद लाइफ” में लिखा है कि शूटिंग के दौरान उन्हें लगा जैसे पूरा सिक्किम उनके स्वागत के लिए हमेशा तैयार रहता था। किसी भी तरह की मदद की ज़रूरत हो, सिक्किम के लोग कभी पीछे नहीं हटे। दिन में फिल्म की शूटिंग की जाती थी और रात के वक्त लगभग रोज़ पार्टी होती थी। कभी पार्टी राजा के साथ उनके महल में होती थी तो कभी लैफ्टिनेंट-जनरल सगत सिंह व उनके जवानों के साथ।

एक दिन किन्हीं कारणों से शूटिंग कैंसिल हो गई। उस दिन जनरल सगत सिंह देवानंद को अपने साथ “नाथुला पास” चीन का बॉर्डर दिखाने ले गए। उन दिनों सिक्किम में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। बर्फबारी भी हो रही थी। सेना की जोंगा जीप में सवार जनरल सगत सिंह व देवानंद “नाथुला पास” की तरफ जैसे-जैसे बढ़ते जा रहे थे, ठंड और बर्फबारी भी बढ़ती जा रही थी। जब ये दोनों भारतीय सेना की आखिरी पोस्ट पर पहुंचे तो वहां तैनात सेना के जवान फिल्मस्टार देवानंद को देखकर बड़े उस्ताहित हुए। एक जवान फौरन देवानंद व जनरल सगत सिंह के लिए गरमागरम चाय लेकर आया। एक जवान ने देवानंद को अपना ओवरकोट दिया तो एक ने लॉन्ग बूट दिए। तथा एक जवान देवानंद के लिए एक गरम टोपी और लैदर के दस्ताने लेकर आया।

रास्तों पर बर्फ की लगभग छह इंच मोटी परत जम चुकी थी। लैफ्टिनेंट-जनरल सगत सिंह व देवानंद तथा और कुछ जवानों ने पैदल चढ़ाई शुरू की। शीर्ष पर पहुंचने के बाद देवानंद ने एक कंटीले तारों वाली बाड़ के दूसरी तरफ चीनी सैनिकों को निगरानी करते देखा। उनकी बंदूकों और दूरबीनों का रुख भारत की तरफ था। जैसे कि वो जंग के लिए एकदम तैयार बैठे हों। तभी एक भारतीय सैन्यकर्मी ने भी अपनी जेब से एक दूरबीन निकालकर देवानंद को दी। ताकि देवानंद दुश्मन की पोस्ट को और अच्छी तरह से देख सकें। “हम रोज़ उन्हें और वो हमें ऐसे ही देखते हैं। ताकि कोई गलतफहमी में ना रहे। वो लोग कभी-कभी भारतीय फिल्मी गाने भी चलाते हैं।” उस सैन्यकर्मी ने देवानंद को बताया। उसने देवानंद से ये भी कहा कि आप चाहें तो और थोड़ा आगे जाकर अच्छी तरह से ये नज़ारा देख सकते हैं।

देवानंद ने दूरबीन से देखते हुए ही चीनी सैनिकों की तरफ हाथ हिलाया। लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वहां पास में ही बर्फ में एक तस्वीर लगी थी। देवानंद ने उस पर जूम किया तो पता चला कि वो माओत्से-तुंग की तस्वीर थी। कुछ सेकेंड्स बाद देवानंद ने नोटिस किया कि कुछ चीनी सिपाही भी अपनी दूरबीनों से उन्हें ही देख रहे थे। देवानंद ने जब आस-पास का नज़ारा देखने के लिए दूरबीन को दूसरी तरफ घुमाया तो उन्हें एक काले रंग का कुत्ता दिखा। वो कुत्ता चीनी साइड में था और इस तरफ देखते हुए पूंछ हिला रहा था। कुत्ते वाला वो दृश्य देवानंद के मस्तिष्क पर कुछ ऐसे अंकित हुआ कि कुछ साल बाद जब उन्होंने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू “प्रेम पुजारी” बनाई तो उसमें भी उन्होंने ठीक वैसा ही कुत्ते वाला एक दृश्य रखा। लेकिन “प्रेम पुजारी” में उन्होंने उस सीन को बस इतना इंप्रोवाइज़ किया कि जब दोनों देशों की सेना के जवानों के बीच फायरिंग होती है तो वो कुत्ता मारा जाता है।

साभार : किस्सा टीवी

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.