टॉयलेट एक प्रेमकथा के बाद अब बायो टॉयलेट बनवाएंगें अक्षय कुमार

कुछ महीने पहले ट्विंकल खन्ना चर्चा में आई थीं। उन्होंने जुहू बीच पर शौच जाते एक शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी, जिसके बाद लोगों ने उनकी काफी आलोचना की थी।
ट्विंकल खन्ना ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'गुड मॉर्निंग, मुझे लगता है कि 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा 2' का पहला सीन यह है।' लोगों ने ट्विंकल के इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट भी किया था। कईयों ने तो उनके ट्वीट पर पॉज़िटिव रिऐक्शन दिए तो कुछ ऐसे भी थे जिन्हें उनकी यह पोस्ट पसंद न आई उन गरीबों के प्रति असंवेदनशील बताया, जो झुग्गियों में रहते हैं और उनके पास पब्लिक टॉयलेट नहीं होने की वजह से खुले में शौच के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता।
लेकिन अब ट्विंकल खन्ना के पति अक्षय कुमार ने इस समस्या के लिए कदम उठाया है। अक्षय ने जुहू बीच पर बायो-टॉयलेट बनाने में मदद की है। पिछले साल अक्षय कुमार 'टायलेट: एक प्रेम कथा' के साथ खुले में शौच की समस्या पर खुलकर बात करते हुए नजर आए थे। अक्षय कुमार ने इस काम के लिए शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे के साथ इन बायो-टायलेट्स को बनाने के लिए हाथ मिलाया है। इस काम में अक्षय कुमार 10 लाख रुपये खर्च करने जा रहे हैं। इस टॉयलेट में 6 सीट हैं, जिनमें से 3 महिलाओं के लिए और 3 पुरुषों के लिए हैं। पेशाब के लिए अलग व्यवस्था की गई है।
के-वेस्ट वॉर्ड के असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने बताया, 'इस टॉइलट में बायो-डाइजेस्टर है, जिससे यहां बदबू नहीं फैलेगी। इस टॉयल से न केवल झोपड़ियों में रहने वाले वहां के लोकल के लिए बहुत बड़ा सुकून है, बल्कि वहां घूमने-फिरने के लिए रोज पहुंचने वाले लोगों के लिए भी बड़ी राहत है।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
