फ्रीडा ने ब्वॉयफ्रेंड कोरी संग की सगाई, देखें तस्वीरें

स्लमडॉग मिलेनियर की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने अपने ब्वॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन के साथ सगाई कर ली है। ये खबर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए फ्रीडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अब सब कुछ समझ आने लगा है। जिंदगी, दुनिया, पहले बहाए गए आंसू और कोशिशें सबकुछ समझ आने लगा है। पुराने समझदार प्रेमियों ने प्यार के बारे में जो भी बाते कही हैं वे भी समझ में आने लगी हैं।"
फ्रीडा ने आगे लिखा, "तुम मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन इंसान हो। तुम्हें यहीं रहना है और मैं तुम्हें यहीं रहने दूंगी। पूरे दिल से तुम्हें ढेर सारा प्यार।" फ्रीडा की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं। सोशल मीडिया पर फ्रीडा पिंटो और कोरी ट्रेन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सेलिब्रिटीज भी उन्हें सगाई के लिए बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही कोरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मेरे लिए जन्मदिन का इससे शानदार तोहफा और क्या हो सकता है। मंगेतर।"
आपको बता दें कि 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फ्रीडा पिंटो की पहली फिल्म है। इस फिल्म ने साल 2009 में सर्वोत्तम फिल्म के लिए एकेडमी पुरस्कार जीता। फिल्म में उन्होंने लतिका के किरदार को निभाया था।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
