तीरंदाजी करता नज़र आया ये ऐक्टर, फैन्स ने की तारीफ

बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो व वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्हें ट्विटर पर एक विडियो डाला है जिससे उनके नए शौक का पता चलता है। दरअसल, सुशांत ने अपना 6 सेकंड का एक विडियो शेयर किया है। इसमें वह तीरंदाजी करते दिख रहे हैं।
ये वीडियो को देखकर लग रहा है कि उनका निशाना बोर्ड के बीचोबीच लगा है। इस विडियो को शेयर करते हुए ऐक्टर ने लिखा, 'अर्जुन और आंख।' फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह तीरंदाजी किसी फिल्म की तैयारी के लिए कर रहे हैं या ऐसे ही। हालांकि, उनके इस नए अंदाज को देखकर फैंस तरह-तरह के रिऐक्शन दे रहे हैं। आने वाले समय में वह डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'सोन चिरैया' में दिखेंगे।
आने वाले दिनों में वो संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में भी सुशांत एक अंतरिक्ष यात्री के रोल में दिखेंगे। दंगल फेम डायरेक्टर नीतेश तिवारी की आने वाली फिल्म में भी वह ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ नजर भी आ सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
