पगड़ी में नजर आए अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने शेयर की तस्वीरें

लंबे अरसे के बाद अभिषेक बच्चन बड़े पर्दे पर नजर आएंगें। अभिषेक अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां से वापसी कर रहे हैं और हाल ही में फिल्म से जुड़े वो पगड़ी लुक में नज़र आए।
मुक्काबाज के बाथ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप मनमर्जियां पर काम कर रहे हैं। इसमें अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म से जुड़े कुछ सीन हाल ही में सामने आए हैं, जिसमें एक में तो अभिषेक बच्चन पगड़ी में दिखे और दूसरे में तापसी और विक्की बेहद दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अभिषेक सरदार लुक में हैं और काफी अलग से दिख रहे हैं।
तापसी पन्नू और विक्की ने ट्विटर पर ये लुक शेयर किया है। तापसी ने लिखा है- 'अपने मन का नहीं किया तो क्या किया!' इस लुक के साथ उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म 7 सितंबर को इसी साल रिलीज हो रही है। विक्की कौशल ने भी ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- जब प्रेम युद्ध हो, तो सब सही है।
वहीं बेटे अभिषेक बच्चन की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके पापा और महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा है- 'अभिषेक आपकी दादी तेजी कौर सूरी...आपके पर नाना खजान सिंह सूरी.. आपकी पर नानी अमर कौर सोढ़ी और सभी आपके लिए गर्व और प्यार महसूस कर रहे होंगे जैसा मैं कर रहा हूं।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
