
बॉलीवुड की शादियों में संगीत और रिसेप्शन का खास महत्व होता है, और जब बात बड़े सितारों की शादी की हो, तो इसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती। हाल ही में मशहूर डीजे अकील (DJ Aqeel) ने बॉलीवुड की कुछ चर्चित शादियों को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं।
अभिषेक-ऐश्वर्या की संगीत सेरेमनी वाली रात थी बेहद खास और धमाकेदार

डीजे अकील ने बताया कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की संगीत रात बेहद खास और धमाकेदार रही। उन्होंने कहा, “अभिषेक का संगीत उनके जुहू स्थित घर में हुआ था और यह एक जबरदस्त पार्टी थी।” अकील ने यह भी बताया कि वह इन सितारों के साथ बड़े हुए हैं, इसलिए उनके लिए इन शादियों में परफॉर्म करना अलग अनुभव नहीं था, बल्कि दोस्तों के बीच का एक शानदार जश्न था।
सैफ-करीना की शादी: एक सादगी भरी रस्म

इसके विपरीत, सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी की रस्में सादगी से भरी थीं। डीजे अकील के अनुसार, “सैफ और करीना का संगीत समारोह बहुत छोटा और निजी था। यह ताज होटल में हुआ था और वहां सिर्फ करीबी लोग मौजूद थे।”
शाहरुख और सैफ ने किया था लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में एंकरिंग

अकील ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में भी परफॉर्म किया था, जो कि पेरिस में हुई थी। इस शादी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शाहरुख खान और सैफ अली खान भी मौजूद थे और दोनों ने इस ग्रैंड इवेंट में एंकरिंग की थी।
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में मेहमानों की सीमित लिस्ट बनी थी चर्चा का विषय
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 में बेहद निजी तरीके से संपन्न हुई थी, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल थे। इस पर कई लोगों ने नाखुशी भी जताई थी। खासतौर पर अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी का निमंत्रण न मिलने पर मिठाई का डिब्बा लौटाने की बात भी स्वीकार की थी। इस पर अभिषेक ने ‘कॉफी विद करण’ में सफाई देते हुए कहा था कि उनके परिवार की इच्छा तो भव्य शादी करने की थी, लेकिन उस समय उनकी दादी की तबीयत खराब थी, इसलिए परिवार ने इसे सीमित रखा।
बॉलीवुड की इन शादियों की भव्यता और सादगी दोनों ही दर्शाती हैं कि सितारे निजी समारोहों को भी अपने अंदाज में खास बना सकते हैं।